Jamshedpur mega health camp – गोलमुरी में नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप शुक्रवार को,निजी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर देगें अपनी सेवायें

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित गाढ़ाबासा के न्यू कालीमाटी रोड में चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा झारखण्ड के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ आरपी ठाकुर की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार 31 मार्च को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन होगा. इसमें चर्म, कुष्ठ रोग, महिला रोग, शल्य रोग एवं फिजीशियन चिकित्सक की सेवा निःशुल्क प्रदान की जाएगी. जानकारी देते हुए डॉ राजीव ठाकुर ने बताया कि इस निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में शहर के कई नामी गिरामी डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. निःशुल्क चेकअप के पश्चात् मरीजों को होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के उपाय भी बताये जायेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही उन्हें निःशुल्क यथा सम्भव दवाईयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी. ज्ञात हो कि स्वर्गीय डॉ आरपी ठाकुर को उनके समाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं गरीबों की सेवा के लिए जाना जाता था. आज भी उनको याद करके लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एन एडवान्स स्कीन हॉस्पिटल मनीफिट टीओपी के बगल में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. चूंकि रामनवमी का विसर्जन जुलूस 31 मार्च को ही होगा अतः उक्त जुलूस को देखते हुए सुबह ही आयोजन किया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!