जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे के नए एडीईएन (वन ) एचपी सतपति से मिलकर दक्षिण पूर्व जोन मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने कर्मचारियों का मुद्दा उठाया. वहीं,रेलवे क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की.दूसरी ओर कार्य के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियो को हो रही परेशानी से एडीईएन को अवगत कराया गया.इससे एडीईएन ने जल्द ही सभी मुद्दे पर समाधान निकालने का आश्वासन रेलकर्मियों को दिया.क्वार्टरों पर कब्जे के मुद्दे पर मेंस कांग्रेस ने कहा की जोन से लेकर मंडल तक अधिकारी कब्ज़ा मुक्त करने का आदेश दे चुके हैं.क्वार्टरों पर असामजिक तत्वों के अतिक्रमण से रेलवे कॉलोनियों में आपराधिक घटनाएं होती है.कर्मचारी असुरक्षित महसूस करते हैं.प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम चौधरी,अनिल कुमार,हांदू आदि शामिल थे.