जमशदेपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड नंबर 41 में अपना इलाज करा रही महिला के साथ मंगलवार को एक युवक ने छेड़खानी की. छेड़खानी करते हुए उसे कुछ लोगों ने देख लिया और उसको पकड़ लिया. पकड़ कर युवक की जमकर पिटाई की गई. युवक का नाम निवारक मंडल है. वह पटमदा के भुइयां सिनान का रहने वाला है. लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया. साकची थाना पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. बताते हैं कि युवक मोक्ष वाहन का चालक है.