जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही के चलते रोज कोई न कोई कारनामा सामने आता है. बुधवार को अस्पताल के एंबुलेंस पार्किंग के पास एक अज्ञात शव पड़ा मिला. इस शव को कुत्तों ने नोच दिया था. अस्पताल के ना तो किसी डॉक्टर, ना ही किसी स्टाफ की नजर इधर पड़ी कि वह इस अज्ञात शव का निपटारा करता. होमगार्ड के जवानों को जब शव की जानकारी हुई तो उन्होंने एमजीएम अस्पताल के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. (नीचे भी पढ़ें)
तब अस्पताल के स्टाफ वहां पहुंचे और कुत्तों को भगाकर शव को वहां से हटाया गया. होमगार्ड के जवानों का कहना है कि जिस व्यक्ति का शव है वह अस्पताल परिसर में ही रहता था. उसकी बुधवार की सुबह मौत हो गई थी. उसके बाद कुत्ते शव के पास पहुंचे और उसे नोच रहे थे. इसके पहले भी अस्पताल में लावारिस शव को चूहों द्वारा नोच डालने की घटना हुई थी.