जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में बुधवार की देर रात डाॅक्टर और होमगार्ड जवान के बीच फिर से विवाद हो गया. दोनों पक्ष इमरजेंसी में ही एक दूसरे पर बदसलूकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए भिड़ गए. हाथापाई तक की नौबत बन गई. दरअसल इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान को डाॅक्टर द्वारा गाली दिए जाने और काॅलर पकड़ने के बाद मामला बिगड़ गया. होमगार्ड के जवान एक जुट हो गए. डाॅक्टर और होमगार्ड जवानों की बीच कहासुनी होने लगी. दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. जानकारी मिलने पर अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे और बीच बचाव किया गया. इसके बाद फिलहाल अभी मामला शांत हो गया है.