जमशेदपुर : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल में चल रहे डॉक्टरों की हड़ताल मामले में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और धालभूम के एसडीओ पीयूष सिन्हा ने डॉक्टरों से मुलाकात की है. उन्होंने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने के लिए कहा है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उस आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस प्रशासन उसे जेल नहीं भेज देती है तब तक डॉक्टरों का हड़ताल जारी रहेगा. वहीं अन्य मांगो में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग हैं. इस मामले में एसडीओ ने कहा है कि आरोपी का पता लगाया जा रहा है, डॉक्टर हड़ताल को खत्म करें, लेकिन डॉक्टरों को उनके आश्वासन पर भरोसा नहीं है. उनकी मांग है कि पहले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये उसके बाद ही हड़ताल खत्म होगा. वहीं डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक आनंदोलन जारी रहेगा. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि बीते सोमवार की रात एक बच्ची की इलाज के क्रम में मौत के बाद ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर की मरीज के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसमें डॉक्टर बुरी तरह से घायल हुए थे. इसी के विरोध में मंगलवार से एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इधर हड़ताल के दूसरे दिन नर्सिंग स्टाफ का भी इन्हें समर्थन मिल गया है जिससे अस्पताल की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बता दें कि एमजीएम अस्पताल कोल्हान का इकलौता सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. जहां औसतन हर दिन एक हजार से भी ज्यादा मरीज पहुंचते हैं. इन दिनों डेंगू एवं मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. ऐसे में एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है.