
जमशेदपुर : एक और जहां जिला प्रशासन खुद को कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार बताती है वहीं एमजीएम अस्पताल परिसर में कोरोना के लिए बनाए गए 100 बेड का अस्पताल शुरू होने से पहले ही घटना का शिकार हो गया. शुक्रवार की शाम यहां कोरोना के चौथे वार्ड में एक एक कर लगातार 10 धमाके हुए. धमाके भी ऐसे की आस पास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. धमाके के बाद अंदर का नजारा ही कुछ और था. बीच में लगा लोहे का एंगल टूटकर फर्श पर गिरा हुआ था और एक ओर से दीवार धंसी हुई थी. मौके पर मौजूद गार्ड रवि सामंत ने बताया कि वो ड्यूटी पर थे और अचानक एक एक कर पहले तीन ब्लास्ट हुआ. (नीचे पूरी खबर पढ़े और देखे वीडियो)
पहले उन्हें लगा कि बगल में बम फटा है पर फिर से लगातार सात आठ ब्लास्ट हुए. उन्होंने तत्काल इसके सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी. उन्होंने बताया कि अंदर कोई मरीज या कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था नही तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. सूचना पाकर अस्पताल के अधीक्षक अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की. आपको बता दे कि कोरोना को तीसरी वेव से लड़ने के लिए करोड़ों खर्च कर जिला प्रशासन एमजीएम अस्पताल में 100 बेड का अस्पताल बना रही है. हालांकि इस घटना से वार्ड को कितना नुकसान पहुंचा है यह जांच का विषय है.