
जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र में स्थित जमशेदपुर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल अक्सर चर्चा में रहता है. एक बार फिर से यह अस्पताल सुर्खियों में आ गया है. रविवार को हुई बारिश में अस्पताल के मेडिसिन विभाग का छज्जा भरभरा कर गिर गया. इस घटना से नीचे ऑटो लगाकर बारिश में बचने के लिए छुपे सोनू सिंह और सन्नी सिंह घायल हो गए. छज्जा ठीक ऑटो के ऊपर गिरा. (नीचे भी पढ़ें)

घटना के बाद जब वे इलाज के लिए एक्सरे करवाने पहुंचे तो उनसे पैसे की मांग की गई. इस पर सोनू सिंह का कहना था कि जब घटना अस्पताल परिसर में हुई तो इलाज की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन करवाए. सोनू सिंह ने बताया कि वह अपने भतीजे 12 वर्षीय सन्नी सिंह के साथ आदित्यपुर से एमजीएम अस्पताल में ब्लड लेने आया था. वह मेडिसिन विभाग के नीचे ऑटो लगाकर बैठा था कि इतने में बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनो ऑटो में बैठे हुए थे. अचानक छज्जा गिर पड़ा, जिससे दोनो घायल हो गए. (नीचे भी पढ़ें)

जानकार कहते हैं कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अक्सर अस्पताल का दौरा करते है पर उनकी नजर बस अस्पताल में परोसे जा रहे खाने पर होती है. वे निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं, अस्पताल में बना खाना खाते हैं, गायनिक विभाग में नवजात को गोद में लेकर फोटो खिंचवाते हैं और मरीजों से उनकी समस्या जानकर चले जाते हैं. लेकिन अस्पताल की बिल्डिंग की समस्या उन्हें नजर नहीं आती. इसके पहले में प्रशासनिक भवन का छज्जा भी गिर चुका है. बावजूद इस घटना से भी प्रबंधन की आंख नहीं खुली है. कहीं ऐसा न हो कि इस लापरवाही से कोई अनहोनी हो जाये.