Jamshedpur-MGM-Hospital : एमजीएम अस्पताल में मंत्री चंपई सोरेन के समक्ष मरीजों ने किया हंगामा-Video, अधीक्षक से मिले मंत्री

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां उनके सामने मरीजों व उनके परिजनों ने हंगामा किया. उन्होंने परिवहन मंत्री से शिकायत की कि एमजीएम अस्पताल में दवाई नहीं दी जा रही है. बाहर से दवाएं लेने को कहा जाता है. मंत्री ने लोगों की शिकायत सुनी और इसे ठीक करने का आश्वासन दिया. हालांकि मंत्री चंपई सोरेन यहां इलाजरत अपने एक रिश्तेदार के बेटे सावना मुर्मू का हाल जानने आये थे. उसे सांप ने काट लिया था. रिश्तेदार पोटका के कोवाली के पास का रहने वाला है. परिवहन मंत्री ने जिसे सांप ने काटा है उस किशोर का हालचाल लिया. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

इसके बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार से मिले और अपने रिश्तेदार के पुत्र की बेहतर चिकित्सा कराने की बात कही. पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार के पुत्र को देखने आए थे और अधीक्षक से मिलकर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की बात कही है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

परिवहन मंत्री के साथ ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी मौजूद थीं. दूसरी ओर अस्पताल में मरीजों को दवा नहीं मिलने के सवाल के जवाब में मंत्री और विधायक ने चुप्पी साध ली. उन्होंने बताया कि इस निमित्त उनका यह दौरा नहीं है, इसलिए इस मामले पर बोलना उचित नहीं होगा. इसको लेकर बाद में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!