जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डाक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद डाक्टर आक्रोशित हैं. मंगलवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर एमजीएम पहुंचे और आक्रोश जताया. वारदात के समय ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों के बारे में जानकारी मांगी. घटना से आक्रोशित जूनियर डॉक्टर होमगार्ड जवानों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे. इससे होमगार्ड भी नाराज हो गए हैं, जिसे लेकर दोनों के बीच हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर साकची थाने के प्रभारी संजय कुमार टाइगर मोबाइल और पीसीआर के साथ एमजीएम पहुंच गए. इसके बाद डॉक्टरों को समझाया. तब सभी लोग माने. गौरतलब है कि एमजीएम में सोमवार की रात इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद हंगामा हुआ था और परिजनों ने एक डॉक्टर की पिटाई कर दी थी.