जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के शव गृह में सात लावारिस लाश पड़ी हुई हैं. लावारिस लाश का अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है. लावारिस लाशों के रखे होने से शव गृह में और शव रखने की जगह नहीं है. इससे नए आने वाले शवों को रखने में दिक्कत हो रही है. फ्रीजर में 6 चेंबर हैं. सभी चैंबर में लाशें रखी हुई हैं. इसके बाद आने वाली लाशों को चेंबर के बाहर रखना पड़ता है. इससे वह खराब हो जाती हैं. पुराने शव बदबू करने लगे हैं. इससे मरीजों को भी दिक्कत हो रही है. (नीचे भी पढ़ें)
लोगों का कहना है कि पुलिस शव का अंतिम संस्कार कराए. ताकि किसी तरह की मरीजों को दिक्कत नहीं हो और जो नए शव को शव गृह में रखा जाए. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने इस मामले में साकची थाना को पत्र भी लिखा है. लेकिन, अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अस्पताल अधीक्षक ने डीसी से भी मामले की शिकायत की है. गौरतलब है कि लावारिस शवों को 72 घंटे तक रखने का प्रावधान है. 72 घंटे के बाद अगर उनका वारिस नहीं आता तो उनका अंतिम संस्कार किया जाता है.