जमशेदपुर : जमशेदपुर में एमजीएम के डॉक्टर मंगलवार सुबह से ही हड़ताल पर बैंठे है. उनकी मांग है कि डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाये और आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाये. वहीं इस मामले को लेकर धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा ने बताया कि इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है. मामला बीते रात की है. जहां ऑन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कमलेश के साथ मारपीट की गयी थी. इसी मामले को लेकर अन्य डॉक्टर एमजीएम अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे थे. वहीं ओपीडी का कार्य मंगलवार सुबह से ही बंद था और अन्य सभी डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे थे. वहीं एसडीओ ने बताया कि घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी. (नीचे भी पढ़ें)
होम गार्ड की डिप्लाइमेंट और पुलिस की तैनाती पर जोर दिया जायेगा. वहीं डॉक्टर के हाथ और सिर में चोट है. वहीं डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी है. वहीं एसडीओ ने इस बात का आश्वासन दिया है वे आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करेंगे और उस पर कार्रवाई होगी. इसी आश्वासन के साथ अन्य डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पुन: बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
गौरतलब है कि कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गयी थी जब एक व्यक्ति अचानक एनएसआईयू वार्ड में तैनात डॉक्टर कमलेश की पिटाई शुरू कर दी. किसी को कुछ समझ में आता इससे पूर्व व्यक्ति एकाएक डॉक्टर की पिटाई करने लगा. घटना करीब 1:00 बजे रात की है. देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया था. सब इधर उधर भागने लगे. किसी तरह मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया. बताया गया था कि पिटाई करनेवाले व्यक्ति दीपक प्रधान के बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसी वजह से व्यक्ति आक्रोशित था. परिजन डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. बच्चे को सोमवार को ही वार्ड में भर्ती कराया गया था. पीड़ित व्यक्ति देवनगर सितारामडेरा का रहने वाला है.