jamshedpur-mgm-घायल के बैठते ही पलट गया कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी का जर्जर बेड, युवक के सिर में लगी चोट

राशिफल

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े माने जाने वाले अस्पताल एमजीएम अस्पताल की हालत काफी खराब है. मंगलवार को एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचे घायल सूरज कुमार बेड पलटने से घायल हो गए. सूरज कुमार जैसे ही स्टिच व पट्टी करवाने के लिए बेड पर बैठे. बेड पलट गया और सूरज कुमार गिर गए. पहले से सूरज के पैर में जख्म था. सर और चेहरे में भी चोट आ गयी. इसके बाद इमरजेंसी में उनकी मरहम पट्टी की गयी.‌ बेड पलटने से परिजनों में नाराजगी देखी गयी. लोगों का कहना था कि यहां घायल इलाज कराने आते हैं और यहीं अगर घायल हो जाएं तो यह बड़ी विडंबना है. लोगों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल के कई बेड जर्जर हो चुके हैं. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इन्हें नहीं बदलता है. इमरजेंसी के बेड को बदलने के लिए कई बार शिकायत हो चुकी है. यहां दो बेड हैं और दोनों खराब हो चुके हैं. इनके पाए ठीक नहीं है. इसी के चलते यह बेड पलट गया और घायल सूरज कुमार को सिर में और चेहरे पर भी चोट लग गयी. उनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर के ही हैं. इसके बाद भी एमजीएम अस्पताल को सुधारा नहीं जा सकता है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!