
जमशेदपुर : सैन्य मातृशक्ति जमशेदपुर द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन तुलसी भवन सभागार में किया गया. सावन महोत्सव के बहाने पूर्व सैनिकों की पत्नियां सैन्य मातृशक्ति के बैनर तले मिलीं. कार्यक्रम की शुरुआत नयी सदस्य लावण्या एवं श्वेता ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद संगठन से जुड़ी नयी महिला सदस्य का अभिनंदन किया गया। संगठन की अध्यक्ष मंजुला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया. (नीचे भी पढ़ें)

विषय प्रवेश कराते हुए अन्विता पाण्डे ने कहा कि आधुनिकता और सैनिक मूल्यों का सामंजस्य ही वर्तमान समाज के बदलाव की आधारशिला बन सकता है. इसलिए हम सबका यह दायित्व है कि नागरिक परिवेश में अपने बच्चों के साथ अन्य परिवारों में भी सैनिक मूल्यों के बीजारोपण का प्रयास करें. इस दौरान श्रृंगार, नृत्य, रूप सज्जा तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन माधुरी ओझा ने किया. कार्यक्रम में अंकिता, सीमा, कंचन, नीलू, अंतिमा, वीना, शर्मिला, रेखा, राधिका, सरिता, प्रतिमा शर्मा, रीना सिन्हा, श्वेता सिंह, अनुपमा, स्वाति, सरोज सिंह, पूनम, पूजा सिन्हा समेत 45 सैन्य मातृशक्ति सदस्य शामिल हुईं.