जमशेदपुर : पोटका क्षेत्र में खनन विभाग की ओर से तेतला मौजा में छापामारी की गयी. चाईबासा की ओर से तेतला मोजा होते हुए आयरन ओर के अवैध भंडारण किया गया था और ट्रांस्पोर्टिंग की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार खनन विभाग की ओर से छापामारी की गयी. इस दौरान खनन विभाग ने 11032 सीएफटी आयरन ओर को जब्त किया. बताया जाता है कि जहां आयरन ओर को स्टॉक किया गया था, वह जमीन बमबम चौधरी के नाम है और स्टॉक का लाइसेंस भी 2015 से ही समाप्त हो चुका है. इसको लेकर विभाग की ओर से जांच की जा रही है.