जमशेदपुरः राज्य के आदिवासी कल्याण और परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने विभागीय कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने दोनों विभागों के पदाधिकारियों से रुके हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त के साथ दोनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. श्री सोरेन ने बताया कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है कोरोना वायरस के संक्रमण से न केवल झारखंड बल्कि पूरी दुनिया त्रस्त है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वैश्विक महामारी से निपटने में पूरी तरह सक्षम बताया और कहा राज्य की जनता के सहयोग से राज्य में कोरोना धीरे- धीरे नियंत्रण में आ रहा है.
इसलिए राज्य में रुके विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से विभागीय समीक्षा की जा रही है. हालांकि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों से घरों से बाहर निकलने की अपील की. इस दौरान मंत्री ने जमशेदपुर अक्षेस द्वारा क्षेत्र में मच्छरजनित रोगों से निपटने के लिए फॉगिंग मशीनों को समर्पित किया. वहीं उन्होंने शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे मशीनों की जरूरत बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मशीन का ट्रायल भी किया गया.