जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास से एक युवक मोहम्मद आलम से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल की छिनताई कर ली. घटना को अंजाम देकर बदमाश बाइक से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मोहम्मद आलम ने पुलिस को बताया कि वह जवाहरनगर रोड नंबर 11 में रहता है. ट्यूशन पढ़कर जब घर वापस आ रहा था तभी उसने घर फोन करने के लिए जेब से मोबाइल निकाला. वह नंबर डायल कर ही रहा था. तभी पीछे से एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार बदमाश आया और मोबाइल छीन कर फरार हो गया.