जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी स्थित प्रकाशनगर रोड नंबर दो के रहने वाले बुजुर्ग बीते रविवार से लापता है. उनके बेटे रवि पिडुगु ने सोमवार को थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनके पिता पुडुगु वेडू कोन्दल राव (72) रविवार सुबह 9 बजे से घर से कही जाने के लिए निकले थे और अब तक घर वापस नहीं लौटे है. उनके पास मोबाइल भी है परंतु वह ऑफ है. उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन की है फिर थक हार कर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है. उनके बेटे ने बताया कि वे मानसिक रुप से बीमार है. वहीं जब वे घर से निकले थे तो उन्होंने ब्लू रंग का स्वेटर, ब्लू रंग का पैंट और चप्पल पहना था. वहीं उनकी ऊंचाई 5 फीट 6 इंच की है और वे गोरे रंग के है.