Jamshedpur : जुगसलाई की बिजली पानी समेत समस्या को लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने नगर परिषद में की बैठक, कहा-44 लाख की लागत से जुगसलाई नगरपालिका में फीडर मशीन लगेगी

राशिफल

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल सचेतक मंगल कालिंदी की अध्यक्षता में जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में बिजली, पानी और साफ-सफाई के विषय पर एक अहम बैठक हुई. बैठक में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए विधायक ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 44 लाख की लागत से फीडर मशीन लगायी जाये, जिससे जुगसलाई के लोगों की काफी हद तक पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा. दो नंबर वार्ड पटना कॉलोनी में जो पानी की समस्या है उसे देखते हुए नया मोटर लगाया जाएगा और वहां की टंकी को साफ करवाया जाएगा, ताकि वहां के लोगों को उसका लाभ मिल सके. (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही विधायक ने बताया कि पानी डालने वाला दो मोटर, जो बार-बार खराब हो जाता है उसके स्थान पर नया खरीदने का भी निर्देश दे दिया गया है और उसको जल्द से जल्द इसी महीने में बदल दिया जाएगा. जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और जहां चापाकल उपलब्ध नहीं है वहां जुस्को के पानी टैंकर से विधायक ने पानी सप्लाई की बात कही. कनीय अभियंता पेयजल को निर्देश दिया गया कि गरीब नवाज कॉलोनी में बिछी पाइपलाइन को पटनहिया मोहल्ला में स्थापित बोरिंग से कनेक्ट कर वाल्व जोड़कर गरीब नवाज कॉलोनी में पानी की सप्लाई की जाए. कार्यपालक पेयजल के अधिकारी को इंटकवेल के दोनों जले हुए मोटरों को 5 जून की शाम तक ठीक करने का भी निर्देश दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि पानी एवं बिजली की कोई समस्या क्षेत्र में नहीं रहनी चाहिए. किसी प्रकार की भी समस्या होने पर उसका जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. विधायक ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति समस्या लेकर अधिकारियों के पास आता है तो उनकी समस्या सुनी जाए और उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए. बैठक में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी, जल विभाग एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी,  मो जमील, श्यामू मलिक, मोहम्मद शमशाद, मुकेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे..

बैठक में मुख्य रूप से जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी ,जल विभाग एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी,  मोहम्मद जमील, श्यामू मलिक ,मोहम्मद शमशाद ,मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे..

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!