
जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी द्वारा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड पट्नहिया मोहल्ला में अपनी उपस्थिति में जुगसलाई नगर परिषद के माध्यम सफाई अभियान चलवाया गया. विधायक के मार्गदर्शन में फागिग की गई और सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. वहीं नालियों की सफाई करके उसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया. इतना ही नहीं पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया. विधायक ने खुद बाइक पर घूम कर गली मोहल्ले में साफ-सफाई का जायजा भी लिया. पूर्व में भी जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में विधायक के निर्देश पर युद्ध स्तर पर मिल्लत नगर, इस्लाम नगर, हबीब नगर, ईदगाह मैदान, पटना कॉलोनी, गरीब नवाज कॉलोनी, पहलवान डेरा आदि स्थानों पर साफ-सफाई किया जा चुका गया है. (नीचे भी पढ़ें)

विधायक मंगल कालिंदी ने सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए खुद उनके साथ खड़े होकर सफाई करवाई. विधायक के कार्य को देखकर वहां के लोगों ने उनकी सराहना भी की. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि स्वच्छता ¨जिंदगी का मूल आधार है और इसे हर आदमी को अपनाना चाहिए. सफाई अभियान को सरकारी एवं प्रशासनिक कार्य न समझ कर इसके प्रति हर आदमी को जागरूक होना चाहिए और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझ कर इसका निर्वहन करना चाहिए. इस दौरान मो जमील, मो शमशेर अलाम, शमसाद अली, रूबल, तसलीम, राजू, तफसीर, अब्दुल कादिर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.