जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है और पिछले दिनों गोविंदपुर से परसुडीह तक पाइप लाइन और केबुल लाइन के लिए सड़कों के बीच खोदे गए गड्ढे और इस कार्य में बरती गई अनियमितता को लेकर आठ किलोमीटर की सुधार यात्रा करने के बाद उपायुक्त द्वारा उस कार्य की जांच के लिए टीम गठित करने पर जिला के उपायुक्त सूरज कुमार को धन्यवाद दिया है. विधायक ने बताया कि गोविंदपुर से हाईवे को जोड़ने के लिए बनने वाले कॉरिडोर के लिए पुन: वे टेंडर कराकर बहुत जल्द काम शुरू करवाएंगे. साथ ही बिजली की समस्या के लिए क्षेत्र में पदयात्रा कर के बिजली की समस्याओं को जानकर जल्द से जल्द उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि परसुडीह स्थित संयंत्र रॉबर्ट स्कूल को मान्यता दिलवाने के लिए वे प्रयासरत हैं, जिसकी पहल उन्होंने विगत दिनों उपायुक्त कार्यालय में हुई बैठक के दौरान की है और साथ ही 10 वर्षों से बंद पड़े माचा अस्पताल को उनके द्वारा खुलवाकर 27 पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल के भुगतान में आम लोगों को रियायत देने की सरकार की घोषणा पर उन्होंने हेमंत सरकार के कार्यों की सराहना की और अपने विधानसभा क्षेत्र की हर एक समस्या का समाधान कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सपनों को साकार करने की भी बात कही.
Jamshedpur : बिजली की समस्याओं पर विधायक मंगल कालिंदी जल्द करेंगे पदयात्रा, लेंगे समस्याओं की जानकारी
- विधायक मंगल कालिंदी ने खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
[metaslider id=15963 cssclass=””]