Jamshedpur mla meets cbi – सीबीआई के आइजी से मिले विधायक सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ शिकायतों का लिस्ट सौंपा, कहा-दवा की खरीद में किया गया है 150 से 200 करोड़ रुपये का घोटाला

राशिफल

जमशेदपुर : सीबीआई के आईजी से उनके रांची स्थित कार्यालय में विधायक सरयू राय मिले. उनके माध्यम से सीबीआई निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा. उन्हें बताया कि जेनरिक दवाओं की खरीद में झारखंड में 150 से 200 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है. श्री राय ने बताया है कि यह घोटाला भारत सरकार की दवा निर्माता कंपनियों और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के बीच सांठगांठ के कारण हुई है. विधायक सरयू राय ने बताया है कि झारखंड में वर्ष 2020 के आरम्भ में स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की थोक खरीद के लिए खुला टेंडर निकाला. न्यूनतम दर वाले आपूर्तिकर्ता को विभाग ने सूचित किया कि वे विभाग के साथ निर्धारित दर पर दवा आपूर्ति का एग्रीमेंट करे, जल्द दवा आपूर्ति करें. इस बीच भारत सरकार की दवा निर्माता कम्पनियों ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रभावित किया कि विभाग उनसे दवा खरीदे. (नीचे भी पढ़ें)

मंत्री ने टेंडर से निर्धारित न्यूनतम दर पर दवा नहीं खरीद कर विभाग में एक संलेख तैयार कराया कि भारत सरकार की पांच दवा निर्माता कंपनियों से उनके द्वारा निर्धारित दर पर दवा खरीदी जाए. यह संलेख मंत्रिपरिषद में भेजकर स्वीकृति लिया और टेंडर दर से तीन-चार गुना अधिक दर पर दवा खरीदा. सरयू राय ने यह आरोप लगाया है कि मंत्री ने इन कंपनियों को फायदा पहुंचाया, जिसके कारण सरकारी खजाना को 150 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा. सरयू राय ने सीबीआई निदेशक से भारत सरकार की दवा निर्माता कंपनियों की स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार से मिलीभगत की जांच कराने और सरकारी धन की हेराफेरी कराने में भूमिका की जांच कराने की मांग की है. साथ सीबीआई यह भी जांच कराए कि जब दवा खरीद का टेंडर झारखंड में निकला तब भारत सरकार की इन दवा निर्माता कंपनियों ने इसमें क्यों नहीं भाग लिया और बाद में सस्ता दर पर दवा खरीद रोकवा कर अपनी दवायें महंगे दर पर क्यों बेचा और झारखंड सरकार के खजाना को चपत लगाकर नुकसान पहुंचाया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!