
जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में भारत की जनगणना 2021 की भाषा सूची में कुड़मियों की मातृभाषा ‘कुड़मालि’ (KUDMALI) के लिए भाषा कोड शामिल कराने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया.इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो, विधायक दीपिका पांडेय, विधायक ममता देवी और विधायक समीर मोहंती उपस्थित थे.
क्या है ज्ञापन में
ज्ञापन में कहा गया है कि सम्पूर्ण छोटानागपुर पठार अंतर्गत झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल व ओडिशा के अलावा असम राज्य के विभिन्न जिलों में अनुमानतः लगभग 2 करोड़ से भी अधिक की जनसंख्या के साथ निवास करने वाली कुड़मी जनजाति समुदाय की स्वायत्त कबिलावाची जनजातीय मातृभाषा ‘ कुड़मालि’ है, जिसे इनके सानिध्य में रहनेवाले अन्य समुदायों द्वारा भी बोला जाता है। मगर भारत की जनगणना के भाषा सूची में कुड़मालि (KUDMALI) भाषा का कोड नहीं दिया गया है, जिससे जनगणना में कुड़मालि भाषा की समुचित संख्या दर्ज नहीं हो पा रही है। साथ ही एक आदिम विशिष्टता से परिपूर्ण भाषा और उससे संबंधित आदि विशिष्ट संस्कृति व परंपरा के विलोपित होने का खतरा मंडरा रहा है।