जमशेदपुर: विश्व तीरंदाजी में परचम लहराने वाली तीरंदाज कोमोलिका बारी के घर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंचे और कोमोलिका के साथ उनके पूरे परिवार को सम्मानित किया. सरयू राय ने कोमोलिका के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले दिनों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया, कि बेटियां आज हर मुकाम पर बेटों की तुलना में बेहतर परफॉर्म कर रही है. बेटियां गौरव का प्रतीक बन चुकी है.
साथ ही सरयू राय ने इनके कोच पूर्णिमा महतो के घर पहुंच कर उन्हें भी सम्मानित किया. पूर्णिमा महतो ने भारत में महिलाओं के लिए तीरंदाजी के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बताया. उन्होंने बताया, कि झारखंड की तीनों तीरंदाज बेहद ही प्रतिभाशाली हैं और तीनों में एक दूसरे से आगे निकलने की क्षमता है. आपको बता दें कि विश्व कप तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी और अंकिता भगत ने गोल्ड मेडल जीता है. तीनों ही झारखंड की हैं.