
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर जमशेदपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 12, 13 और 14 नवंबर को आयोजित किया गया है. यह मेला सिदगोड़ा टाउन हॉल में लगेगा जिसमें शहर भर के कक्षा नर्सरी से लेकर 10वीं तक के बच्चे शिरकत करेंगे. समापन 14 नवंबर को होगा. इसमें देश के जानी- मानी हस्तियां और बच्चों के लिए संचालित संस्थाएं शिरकत करेंगी. इसमें बच्चों के लिए कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि 14 नवंबर को टाउन हॉल परिसर में चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण भी होगा और उसमें विधायक फंड से बच्चों के मनोरंजन के लिए कई संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा अगले एक महीने तक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी विधायक सरयू राय ने दी. उन्होंने बताया 20 नवंबर को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. उसके बाद अगले एक महीने तक विजय संकल्प दिवस के रूप में पार्टी पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल स्तर पर कार्यक्रम चलाएगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में भय और आतंक का राज नहीं चलेगा. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. विधायक सरयू राय ने 25 साल बनाम 3 साल का भी नारा दिया. वैसे सरयू राय ने लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान सूर्य मंदिर परिसर में हुए विवाद और ठीक छठ पर्व के समापन के बाद अपनी रणनीतियों का खुलासा किया है. हालांकि विवाद के सवाल पर उन्होंने चुप्पी जरूर साध ली मगर 25 साल बनाम 3 साल का नारा देकर सियासी महकमे में हलचल बढ़ा दी है.
