खबरJamshedpur mla saryu roy : जमशेदपुर के दुर्गा पूजा समिति की परेशानी...
spot_img

Jamshedpur mla saryu roy : जमशेदपुर के दुर्गा पूजा समिति की परेशानी को लेकर बनाएंगे अलग सेल, समितियों से की अहम बात

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर, बारीडीह, रामाधीन बगान, एग्रीको आदि इलाक़ों में भ्रमण के दौरान दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से विधायक सरयू रॉय ने भेंट की. पूजा को लेकर सभी काफ़ी उत्साहित हैं. क्षेत्र का विधायक होने के नाते उन्हें पूजा के दौरान उनकी कठिनाईयों का समाधान कराने एवं समस्याओं को दूर कराने को लेकर मुझसे काफ़ी अपेक्षा है, जिसे उन्होंने खुले मन से व्यक्त भी किया. विधायक सरयू रॉय ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि पूजा निर्विघ्न सम्पन्न कराने में उनका हर संभव सहयोग रहेगा. आगामी 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर जमशेदपुर में आयोजित रक्तदान समारोह के बाद में सरयू रॉय अपने विधानसभा क्षेत्र की पूजा समितियों से एक-एक कर संपर्क करेंगे और पूजा आयोजन में अपनी भूमिका निर्धारित करेंगे. उनकी समस्याओं को ज़िला प्रशासन के सामने रखेंगे और समाधान सुनिश्चित कराएंगे. (नीचे भी पढ़ें)

सरयू रॉय ने भ्रमण के दौरान कतिपय उत्साही युवक मिले, जो इस वर्ष से अपनी पूजा शुरू करना चाहते है. एग्रीको क्षेत्र में कतिपय श्रद्धालु मिले जिन्होंने बताया कि पहले से वे एक मैदान में पूजा करते आ रहे हैं, पर कोरोना के बाद से पूजा स्थगित थी, जिसे इस वर्ष से आरम्भ करना चाहते है. ऐसे लोगों को विधायक सरयू रॉय ने आश्वस्त किया कि आप अपने इरादा की सूचना स्थानीय थाना एवं ज़िला प्रशासन को दे दीजिए और कार्यक्रम की तैयारी शुरू करिये. विधायक सरयू रॉय ने विधानसभा क्षेत्र में जो भी पूजा करना चाहे, पंडाल लगाना चाहें उसकी पूजा संपन्न करायी जाएगी. इस बारे में वे ज़िला प्रशासन से सगातार संपर्क में रहेंगे और उन तक क्षेत्र की जनता की भावना पहुंचाएंगे. दुर्गा पूजा के लिए उनके विधानसभा कार्यालय एवं मंडल कार्यालयों में एक विशेष कोषांग स्थापित होगा और क्षेत्रवार पूजा समितियों से संपर्क सक्रिय संपर्क रखेगा. पूजा के समय क़ानून व्यवस्था सुचारू रहे इसका हरसंभव उपाय प्रशासन की मदद से किया जाएगा. पूजा समितियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थानों, क्लबों एवं सामाजिक संगठनों की सहयोग भी लिया जाएगा. इस बारे मे आगामी 26 सितंबर को एक बैठक की जाएगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!