खबरJamshedpur mla saryu roy initiative - विधायक सरयू राय केरल में, बाबूडीह,...
spot_img

Jamshedpur mla saryu roy initiative – विधायक सरयू राय केरल में, बाबूडीह, लाल भट्ठा समेत अन्य एरिया की जलसमस्याओं को लेकर की पहल, मिलेगा वाटर टैंकर से पानी, अवैध कनेक्शन होंगे वैद्य, टाटा स्टील बढ़ायेगा पानी का प्रेसर और कनेक्शन

राशिफल


जमशेदपुर : केरल राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के अध्ययन के लिए झारखंड विधान सभा की सात सदस्यीय टीम के साथ गये जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि केरल में होने के बावजूद वे गर्मी के मौसम में अपने विधानसभा क्षेत्र के कतिपय इलाक़ों में पेयजल की हो रही कठिनाई के प्रति वे पूरी तरह सजग हैं और वे तथा उनकी टीम के लोग जेएनएसी और टीएसयूआइएल के साथ समन्वय बनाकर कठिनाइयों का समाधान करने के लिए सक्रिय है. श्री राय ने कहा है कि लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर,झगड़ू बगान आदि इलाक़ों में पेयजल की आपूर्ति का कनेक्शन रामाधान बगान की पानी टंकी से जोड़ देने के कारण कम प्रेशर और दो-तीन लेन में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत मिल रही है. विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों से इन इलाक़ों में बर्मामाईंस पेयजल टंकी से भी कनेक्शन चालू करने के लिए कहा है, जिसे उन्होंने मान लिया है. (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही उन्होंने जलापूर्ति टैंकर की संख्या बढ़ाकर ऐसे इलाक़ों में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया है. श्री राय ने बताया कि भुईयाडीह के बाबूडीह-लाल भट्टा इलाक़ों में पीने का पानी पहुंचाने की विगत 25 वर्षों से लंबित पड़ी परियोजना पर आज से काम शुरू हो गया. लिंडे पार्किंग मैदान में जल प्रसंस्करण संयंत्र लगाने के लिए मैदान की चहारदीवारी करने का का काम आज शुरू हो गया. योजना में तेज़ी लाने और इसकी प्रगति के बारे में जानकारी करने के लिए अगले सोमवार को कंपनी के संबंधित अधिकारी के साथ मेरी बैठक होगी. इस बीच लाल भट्टा-बाबूडीह में पानी देने के लिए बनायी गयी व्यवस्था में पानी नहीं जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसका कारण है कि इस पाइपलाइन में से कई लोगों ने अवैध कनेक्शन ले लिया है. विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों से कहा है कि अवैध कनेक्शन को वैध करते हुए लाल भट्टा-बाबूडीह के लिए अलग से जलापूर्ति की व्यवस्था करें. (नीचे भी पढ़ें)

इसके लिए कंपनी की टीम क्षेत्र का दौरा करेगी. ज़रूरत के अनुसार टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा. इस बीच ब्राह्मण टोला-ग्वाला बस्ती के जल-जमाव की वर्षों पुरानी समस्या दूर करने के लिए नया पाईप बिछाने का काम चल रहा है. कुछ लोग इसमें बाधा डाल रहे हैं. यह एक ज़रूरी काम है. राजनीतिक कारणों से इसमें अड़ंगा लगाने वालों से अनुरोध है कि वे अपनी करतूत से बाज़ आएं और जनहित का जो काम गत 25 वर्षों में नहीं हो सका उसे होने दें, किसी के इशारे पर जनहित विरोधी काम न करें, किसी के हाथ की कठपुतली न बनें. कुछ कहना-बताना है तो उनसे या क्षेत्र में उनके मंडल अध्यक्ष से बात करें. वे यह समझ लें कि उनके अड़ंगा डालने से जनहित का यह काम नहीं रूकेगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!