
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. उनकी ब हन सिबोन सोलंकी के निधन पर उन्होंने दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. दूसरी ओर, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भुईयांडीह, ग्वाला बस्ती, ब्राह्मण टोला, लालभट्टा, बाबुडीह सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जुस्को (टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी) के अधिकारी भी साथ में मौजूद थे. दौरे के क्रम में विधायक श्री राय ने स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. लोगों ने प्रमुख रूप से इन क्षेत्रों में पेयजल एवं जल निकासी की समस्या के बारे में बताया. दौरे के क्रम में ब्राह्मण टोला, गवाला बस्ती के लोगों ने बताया कि वे विगत दस वर्षों से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बरसात के दिनों में यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है जिससे लोगों को आना जाना मुश्किल हो जाता है. कई घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाता है. विधायक श्री राय ने लोगों को आश्वस्त किया कि अब इन समस्याओं का स्थायी हल किया जाएगा. उन्होंने जुस्को के अधिकारियों को इसके लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके. बाबूडीह लाल भट्टा के लोगों ने मुख्य रूप से नाली एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि उनके बस्ती में नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. बरसात के दिनों में स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. बस्ती के लोगों ने बताया कि वे वर्षों से पेयजल जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. इस पर विधायक श्री राय ने उन्हें बताया कि ये सभी समस्यायें काफी गंभीर हैं. इनका शीघ्र समाधान किया जाएगा. उन्होंने लोगों को बताया कि वे अपने विधायक निधि से डीप बोरिंग और चापाकल लगवाने का अनुशंसा कर दिया है. विभाग की ओर से इसका प्राक्कलन भी तैयार कर लिया गया है. अब बस्ती के लोगों को पेयजल जैसी समस्या से शीघ्र निजात मिल जाएगा. दौरे के क्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता मोर्चा के अजय सिन्हा, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, मनोज उज्जैन, राजीव चैहान, जुगुन पाण्डेय, मोहरा यादव, रामचन्द्र यादव, गाविंदा पाण्डेय, नन्हे पाण्डेय, विजय सिंह, गोल्डेन पाण्डेय, किशोर सिंह, मार्टिन लूथन, राजेश झा, सुमित साहु, प्रकाश पात्रो, विजया लक्ष्मी, रेणु शर्मा, विक्की यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.