
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कर्मा पूजा के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कर्मा पूजा आयोजनो में हिस्सा लिया. श्री राय ने उरांव समिति, तुरी समाज, भुइयां समाज न्यू सीतारामडेरा, बिरसानगर जोन नम्बर 6 उरांव समाज सहित अन्य स्थानों पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित झारखंड के पावन पर्व कर्मा पूजा में शरीक हुए. इस दौरान भाजमो जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. श्री राय ने आदिवासी उरांव समाज सीतारामडेरा के कार्यक्रम में पारंपरिक ढोल एवं बाजा बजाकर कर्मा का पर्व मनाया. श्री राय ने कहा कि करमा पूजा झारखंड की अटूट आस्था का पर्व है. इस पर्व में जीतने भी आदिवासी और गैर आदिवासी लोग है, जो झारखंड में पले-बढ़े है. वे बड़ी आत्मीयता के साथ इस पर्व को मनाते हैं और आदिकाल से इस पर्व से लोगों का जुड़ाव रहा है. कर्मा पूजा झारखंड की संसकृति का अभिन्न हिस्सा है और यहां की संस्कृति के आदर के लिए हम सभी इस तरह के आयोजन में भाग लेना चाहिए. भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि यह कर्मा पूजा प्रकृति का महान पर्व, आदिवासी समाज के लोग पूरे विधि-विधान के साथ इस पूजा को वर्षो से मनाते आ रहें हैं. कोरोना काल ने मानव जाति को प्रकृति के महत्व से रुबरु करवा दिया. (नीचे पूरी रिपोर्ट पढ़ें)

विधायक सरयू राय ने टेल्को में अजीत सिंह के घर जाकर चोरी का जायजा लिया
टेल्को में चोरी, छिनतई, नशाखोरी,और अड्डाबाजी की घटना आम हो गई है. इससे आम लोग काफी भयभीत हैं. एक-दो घंटे के लिए भी बाजार या अस्पताल जाने के लिए भी लोगों को सोचना पड़ रहा है. विगत 13 सितंम्बर को टेल्को रिंग रोड शिव पार्वति दुर्गा पूजा मैदान के बगल मे अजीत सिंह के घर में चोरी हुई थी. इसी क्रम में भारतीय जनतंत्र मोर्चा ,जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अजीत सिंह के आवास पर पहुंचकर सारे घटनाक्रम की विस्तृ जानकारी हासिल की. इस संबध में नगर पुलिस अधीक्षक एवं टेल्को थाना प्रभारी से भी तहकीकात से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिए.