jamshedpur mla saryu roy – जमशेदपुर के विधायक सरयू राय दोमुहानी और मैरिन ड्राइव पहुंचे, आग और धुआं से परेशान लोगों का हाल जाना, कहा-पर्यावरण और नदी की लड़ाई में वे जनता के साथ

राशिफल


जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने दो अहम मुद्दे को लेकर सरकार और प्रशासन को कार्रवाई करने का दबाव बनाया है. गुरुवार को विधायक सरयू राय ने गुरुवार को सोनारी मैरिन ड्राइव पर कचड़ा डंपिंग और आग लगी की घटना को देखने के लिए गये. वहां के लोगों से वे जाकर मिले. उन्होंने सोनारी एरिया के लोगों को कहा कि वे उनकी लड़ाई में साथ है. आग और धुआं के कारण हजारों लोगों का जीना दुभर हो गया है. उन्होंने जमशेदपुर डीसी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे पर्यावरण का नुकसान देख रही है. इसके अलावा सरयू राय ने दोमुहानी नदी में मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखा और कहा कि नदी का अतिक्रमण लगातार हो रहा है. इसको रोकने के लिए कोई कोशिश नही हो रही है. सरयू राय ने कहा कि इसको लेकर वे हर लड़ाई में जनता का साथ है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!