jamshedpur-mla-saryu-roy-जमशेदपुर के विधायक सरयू राय का क्रांतिकारी कदम, गरीब व जरूरतमंद बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए उपलब्ध करायेंगे स्मार्ट मोबाइल फोन, जानें क्या है पूरा मामला

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन में निजी एवं सरकारी विद्यालयों में हो रही ऑनलाइन पढ़ाई का त्वरित सर्वेक्षण कराया है. सर्वेक्षण में पाया गया है कि निजी विद्यालयों के क़रीब 60 प्रतिशत छात्र ही ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं. सरकारी विद्यालयों में तो 9वीं और 10वीं वर्ग (क्लास) को छोड़कर अन्य वर्गों में पढ़ाई हो ही नहीं रही है. सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होने का कारण मुख्यत: शिक्षकों की अनुपलब्धता और उपलब्ध शिक्षकों की गैरशैक्षणिक विविध कार्यों में व्यस्तता है. निजी विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों के उच्च कक्षाओं में 30 से 40 प्रतिशत विद्यार्थियों के नहीं पढ़ पाने का कारण उनके परिवार के पास पर्याप्त स्मार्ट मोबाईल फ़ोन नहीं होना है. किसी परिवार में एक स्मार्ट मोबाईल है तो उसका उपयोग कार्यालय समय में अभिभावक कर रहे हैं. किसी परिवार में एक अतिरिक्त मोबाईल है तो पढ़ने वाले बच्चे एक से अधिक हैं. सर्वेक्षण तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया गया है जिसमें शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं सरकारी स्कूलों के विधायक प्रतिनिधि एसपी सिंह, निजी स्कूलों के लिये विधायक प्रतिनिधि डैफोडिल्स स्कूल के मिथिलेश श्रीवास्तव एवं उच्च शिक्षा के लिये विधायक प्रतिनिधि प्रो राकेश पांडेय शामिल हैं. श्री राय ने इन्हें निर्देश दिया है कि वे सभी विद्यालयों को पत्र लिखकर क्लास टीचर के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें कि किस स्कूल के किस क्लास का कौन विद्यार्थी स्मार्ट मोबाईल फ़ोन नहीं होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहा है ताकि ऐसे विद्यार्थियों को मोबाइल फ़ोन उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाए.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!