
जुगसलाईः जुगसलाई फाटक में जब भी बारिश हो वहां जल जमाव की स्थिति बन जाती है जिससे वहां से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकी जानकारी जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को मिली. विधायक ने मामला को संज्ञान में लेते हुए आज खुद उक्त स्थल पर पहुंचकर और जेएनएसी के अधिकारियों को बुलाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पहले वहां साफ-सफाई और जल्द से जल्द पानी निकासी के पुखता प्रबंध कर, नाली निर्माण कराने का निर्देश दिये है. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जुगसलाई फाटक के समीप कई वर्षों से बारिश के समय यहां जलजमाव हो जाता है. उक्त स्थान पर पानी की निकासी नहीं हो पाती हो पाती है. यह एक गंभीर विषय है। इसलिए जेएनएसी अधिकारी इसको पूरी गंभीरता के साथ लें और पानी निकासी के प्रबंध तेजी के साथ पूरा करें. इस समस्या का सामाधान जल्द हो जाएगा और लोगों को इससे राहत मिलेगी. मौके पर अजीज गद्दी , इशक गद्दी, लाल भाई , मोहम्मद शमशेर आलम, रूबल सिंह , शमशाद अली, अयूब , अवसर, अब्दुल कादिर , तसलीम, तफसीर आदि लोग उपस्थित थे.