जमशेदपुर VIDEO : सीतारामडेरा में युवक की भीड़ ने की पिटाई, एसएसपी की पहल पर बची दो युवकों की जान

राशिफल

हंगामा की तस्वीर.

जमशेदपुर : झारखंड में मॉब लीचिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना अंतर्गत भालूबासा चौक का है, जहां दो युवकों को स्थानीय लोगों ने छेड़खानी के आरोप में देर रात पकड़कर जमकर पिटाई की. वहीं युवक हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा लेकिन भीड़ ने एक न सुनी, और जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. वैसे कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.

40 मिनट तक सड़क रणभूमि में तब्दील रहा एक साथ दर्जनों लोगों का हाथ इन युवकों पर बरसता गया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.इधर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने एसएसपी अनूप बिरथरे को दी. उधर एसएसपी के पहल के बाद पुलिस पहुंची तब इन दोनों युवकों की जान बची. तब तक दोनों युवक बेहोश हो चुका था. वैसे एसएसपी की पहल से दो युवकों की जान बच गई, नहीं तो युवक भीड़ का भेंट चढ़ जाते. वैसे जमशेदपुर में मॉब लिंचिंग को लेकर चलाए जा रहे जागरूक अभियान को लोगों ने ठेंगा दिखा दिया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!