जमशेदपुर : जिले में मोबाइल बैंक की शुरुआत होने के बाद सोमवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने जिले के सभी थानेदार समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसको लेकर मंगलवार को एसएसपी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद के लिए अपना हाथ बढ़ने की अपील की है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने आम जन से कहा कि कोविड के दौरान स्कूल और कॉलेज बंद है और पढ़ाई ऑनलाइन के माध्यम से चल रही है. जो बच्चे गरीब है और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन नही ले पा रहे है उनकी पढ़ाई बाधित है. इसको लेकर जिला पुलिस ने मोबाइल बैंक की शुरुआत की है. जिसमे सभी थाना में एक मोबाइल बैंक बनाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके पास भी मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैब जो चालू है और जिनका इस्तेमाल नहीं कर रहे है वैसे सामानों को थानों में जमा कर सकते है. पुलिस इसे जमा कर संबंधित स्कूल से बात करके मेधावी बच्चों को दिया जाएगा. यदि किसी के पास ऐसा स्मार्टफोन या टैबलेट जो आपके उपयोग में नहीं है और चालू है उन्हे साकची थाना परिसर स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम या फिर अपने नजदीकी थाना में जमा कर सकते है. मोबाइल जमा करने वालों को इसकी रसीद भी दी जाएगी.