खबरJamshedpur mobile snatchers arrested : कदमा में मोबाइल छिनतई करते पकड़ाये दो...
spot_img

Jamshedpur mobile snatchers arrested : कदमा में मोबाइल छिनतई करते पकड़ाये दो अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल, शास्त्रीनगर निवासी मदन घुघू से छिनतई कर भागते समय आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना की पुलिस ने कदमा के रामजनम नगर के पास मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे शास्त्रीनगर निवासी मदन घुघू से मोबाइल फोन एवं 150 रुपये नगद की छिनतई करते पकड़ाये  दो अपराधियों, राहुल भगत उर्फ लालू एवं अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से छीना गया मोबाइल फोन एवं डेढ़ सौ रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. (नीचे भी पढ़ें)

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर ग्वाला बस्ती निवासी मदन घुघू मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे के करीब कदमा टोल ब्रिज से शास्त्रीनगर ग्वाला बस्ती लौट रहे थे, इसी दौरान राहुल भगत उर्फ छोटा लालू एवं अमन  कुमार ने रामजनम नगर के पास उनसे उनका मोबाइल फोन छीन लिया एवं उनकी जेब में पड़े डेढ़ सौ रुपये भी निकाल कर भागने लगे. लेकिन मदन घुघू द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास उपस्थित लोगों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ा एवं पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल भगत उर्फ छोटा लालू आदित्यपुर टोल प्लाजा के पास बेल्डीह बस्ती का निवासी है, जबकि उसका साथी अमन कुमार जमशेदपुर सीएच एरिया में कोऑपरेटिव कॉलेज के पास कॉलेज भट्ठा बस्ती का निवासी है. दोनों पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!