जमशेदपुर : साकची में पुराना कोर्ट के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया एवं भाग निकले. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश जुबिली पार्क होते हुए भागने लगे. उधर भुक्तभोगी युवक ने भी अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. हालांकि बदमाश ज्यादा दूर तक नहीं जा पाए. बेल्डीह चर्च स्कूल के पास तीनों सड़क पर गिर पड़े. इसी बीच पीछे से पीड़ित युवक भी वहां पहुंच गया. इस बीच एक बदमाश तो वहां से भाग निकला, किन्तु दो को लोगों ने पकड़ लिया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को थाना ले गई. बताया जाता है कि बदमाशों की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था. बाइक पर लगा नंबर किसी स्कूटी का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.