जमशेदपुर : सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 20 में शनिवार को मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव के प्रयास से किया गयाl इसमें लगभग 22 लोगों ने वैक्सीन लीl श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले महीने से हमारे साथियों द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्र में इस तरह के वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है और यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा नहीं हो जाता हैl शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर ही करोना से लोगों को मुक्ति मिल सकती हैl इस दौरान गणेश राव, धीरज शर्मा, संजय हरिपाल, अखिलेश मुखी, सत्यम श्रीवास्तव के साथ-साथ वैक्सीनेशन टीम की ओर से निरीक्षण करने के लिए धनंजय श्रीवास्तव, निर्देश कुमार, रंजीत श्रीवास्तव और केके सिन्हा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थेl
[metaslider id=15963 cssclass=””]