
जमशेदपुर : शास्त्रीय संगीत के “प्रातः कालीन सुबह के राग” के प्रचार प्रसार के लिए “मॉर्निंग रागा” शास्त्रीय गायन व वाद्य यंत्र” कार्यक्रम वर्ष 2021 की दूसरी कड़ी का आयोजन जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के तत्वाधान में भारत सेवाश्रम संघ, सोनारी में किया गयाI इस अवसर संस्था के सदस्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गयीI अनुष्ठान की शुरुआत सभी कलाकारों के ने युगाचार्य श्रीमत स्वामी प्रणवानान्द जी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ की। सुबह के खुशनुमा परिवेश में कार्यक्रम के पहली प्रस्तुति में शहर के जाने माने वरीय सितार वादक अनिरुद्ध सेन ने सितार वादन पेश किया। अपनी प्रस्तुति में राग बसंत बुखारी में आलाप, जोड़, झाला, विलंभित एवं द्रुत तीन ताल में दो बंदिश की। अनिरुद्ध सेन ने अपने सितार वादन से श्रोताओं के दिलों के तारों को झंकृत कर दिया। तबले पर अमिताभ सेन ने बखूबी संगत की। (नीचे भी पढ़ें)

दूसरी प्रस्तुति में शास्त्रीय संगीत गायिका काकोली मुखर्जी ने अपने मखमली आवाज़ से राग जौनपुरी में एकताल विलंभित, राग विस्तार, सरगम, तनकारी, द्रुत तीन ताल, ठुमरी पेश की एवं अंत में मां दुर्गा को समर्पित भजन “भवानी दयानी……” के साथ अपनी प्रस्तुति को विराम दिया। तबले पर तबला वादक सौरव लहेरी एवं हारमोनियम पर मनमोहन सिंह ने सराहनीय संगत कीI (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम की तीसरी व अंतिम प्रस्तुति में शहर के जाने माने बांसुरी वादक अशोक सिंह ने बांसुरी वादन पेश किया. अपनी प्रस्तुति में उन्होंने राग बैरागी में विलंभित, मध्य लय रूपक एवं द्रुत तीन ताल बंदिश पेश की। तबले पर स्वरुप मोइत्रा का सराहनीय सांगत रहा। मंच संचालन सुजीत रॉय ने किया।