
जमशेदपुर:जमशेदपुर के टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के मामले के बाद प्रशासन द्वारा ट्रस्ट के सभी बच्चों को पटमदा के गोबरघुसी स्थित शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया था. शिफ्ट करने के दौरान ही दो बच्चे गायब हो गए थे. अब तक उन बच्चों का पता नही चल पाया था कि गुरुवार सुबह पटमदा के शेल्टर होम से दो बच्चे फिर भाग गए. हालांकि दोनो को प्रशासन ने टेल्को के मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट से बरामद किया गया. शुक्रवार सुबह सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ पुलिस बल ट्रस्ट पहुंची और दोनो बच्चों को अपने साथ वापस पटमदा ले गई. हालांकि दोनो पटमदा से इतनी दूर वापस कैसे आ गई इस बारे में प्रशासन कुछ भी नही बता पा रहा है. इस मामले में बड़ी बात यह रही कि बच्चों को बिना किसी मदद के इतनी दूर कौन लेकर आया. बता दें कि मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर के अलावा अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस को अब भी टोनी डेविड की तलाश है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.