
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित शमशेर अपार्टमेंट में रविवार को अपार्टमेंट के लोगों ने एक बैठक की. बैठक में सोसाइटी में नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें ज्ञान सागर को सोसायटी का चेयरमैन बनाया गया है. जबकि कल्याणी सिंह को सेक्रेटरी और अमित शर्मा को असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं जेके सिंह को कोषाध्यक्ष और रिकू को बिल्डिंग की साफ-सफाई का जिम्मा दिया गया है. बैठक में कई समस्याओं के समाधान पर भी निर्णय लिया गया. कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी ने बताया कि कमेटी को रजिस्टर्ड करवाने की प्रक्रिया चल रही है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि मदर टेरसा वेलफेयर ट्रस्ट के बंद होने के बाद से ही सोसायटी में कचड़े का ढेर लग गया है. सबसे पहले उसे साफ करवाया जायेगा. वहीं प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर ट्रस्ट द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को हटवाने का अनुरोध किया जाएगा. ट्रस्ट के बंद होने के बाद अब लिफ्ट को भी चालू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बिल्डिंग के कॉमन मीटर से बिजली का इस्तेमाल किया जाता था जिससे बिल्डिंग की बिजली का बिल 17 से 20 हजार रूपए हर माह आता था. यह बिल बिल्डिंग के लोग भरते थे. ट्रस्ट के बंद होने पर अब 4-5 हजार रुपए का बिल आने लगा है. बैठक में सुजीत कुमार, अमित शर्मा (वार्ड सदस्य), भास्कर दत्ता, हरि प्रकाश, अंकित आनंद, सरिता कुमारी, अमिताभ सरकार, ज्ञान सागर प्रसाद, सरोज बाला, रवि लोचन गोस्वामी, विद्यावती देवी, नोवो सरदार, कल्याणी सिंह, सोमा दत्ता, प्रेम आजाद शर्मा, बिजय कुमार, प्रोमिला सरदार, हरित कौर, संपा सरकार, केके अधिकारी, देवाशीष दास व ए श्रीनिवास उपस्थित थे.