jamshedpur-mp-meets-jamshedpur-dc-जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर डीसी से मिले, साथ रहे भाजपा नेता, जमशेदपुर और आसपास के एरिया की समस्याओं की थमायी फेहरिश्त

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मिलकर पूर्वी सिंहभूम जिले में जनता को पेयजल एवं बिजली की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के संबंध में मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में एक ज्ञापन भी उपायुक्त को सुपुर्द किया गया. उपायुक्त को सौपें गए ज्ञापन के माध्यम से सांसद श्री महतो एवं प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग किया कि पूर्वी सिंहभूम जिले विशेषकर जमशेदपुर महानगर एवं आसपास के पंचायती क्षेत्रों में पेयजल एवं बिजली की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. आम जनता हाहाकार कर रही है. बिजली की स्थिति इतनी दयनीय है कि मात्र 12 से 24 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो पा रही है. उसमें भी बार-बार लोड शेडिंग हो रही है. पेयजल की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. लगभग सभी चापाकल सूख गए हैं. ग्रामीण जलापूर्ति योजना विशेषकर बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अब तक अधूरी पड़ी है. मोहरदा एवं घोड़ाबांधा जलापूर्ति योजना भी सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है. साथ ही नगर निकायों की स्थिति भी काफी गंभीर है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद में भी जलापूर्ति अनियमित है. ज्ञापन में कहा गया की उपरोक्त परिस्थितियों के कारण जमशेदपुर के बागबेड़ा, परसुडीह, घाघीडीह, गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, प्रकाश नगर, मोहरदा, बारीडीह बस्ती, जुगसलाई, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के बस्ती इलाके, लक्ष्मीनगर, मनीफीट, ग्वाला बस्ती, छायानगर, रामजन्मनगर, रामनगर कपाली बस्ती, निर्मल नगर, बलदेव बस्ती, शंकोसाई, शांति नगर, उलीडीह , आजादनगर, डिमना बस्ती सहित दर्जनों बस्तियों की जनता त्राहिमाम कर रही है. सांसद ने उपायुक्त को कहा कि इन विकट परिस्थितियों से राज्य सरकार को अवगत कराएं एवं अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जन समस्याओं का अविलंब निराकरण करें. वार्ता के क्रम में उपायुक्त ने नगर निकाय के विभिन्न पदाधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिया एवं उन्हें बिजली एवं पानी की समस्याओं को लेकर हर पल सचेत रहने के लिए कहा. वार्ता के क्रम में जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने मानगों पुल के निर्माण की धीमी गति पर अपनी चिंता व्यक्त की एवं साथ ही सुझाव दिया कि अब से 10:30 बजे स्कूलों की छुट्टी होगी उस समय बच्चों की सुविधा एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए नो एंट्री लागू किया जाए ताकि मानगो में जाम की स्थिति से बचा जा सके. सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा ने कदमा एवं शहरी क्षेत्र के बस्ती इलाकों में जु्स्को द्वारा जलापूर्ति नहीं करने के मामले को उठाया. जिला मंत्री जितेंद्र राय ने प्रकाश नगर एवं घोड़ाबांधा में जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने का मांग की. उपायुक्त ने इन सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना एवं समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर मिश्रा, अनिल मोदी ,संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, मनजीत सिंह, नीलू मछुआ, मुचिराम बाउरी, संजीव कुमार, प्रेम झा शामिल थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!