

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे के प्रमुख मांगों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान सांसद ने सर्वप्रथम टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा की माँग की और कहा इस मामले का वे विगत कई वर्षों को से निदान करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने चेयरमैन को यह भी सूचित किया यह दो रेलवे जोन का मामला है और दक्षिण पूर्व रेलवे इसके लिए पूरी तरह तैयार है जबकि पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा इसमें असमर्थता व्यक्त की जाती है. यह जमशेदपुर के साथ-साथ बक्सर क्षेत्र से भी जुड़े हुए लाखों लोगों की महत्वपूर्ण मांग है. अतः टाटा से बक्सर तक यथाशीघ्र रेल सेवा प्रारंभ किया जाना चाहिए. इस पर चेयरमैन श्री शर्मा ने सांसद को कहा कि उनको उक्त क्षेत्र में कार्य का वे अनुभव है इसलिए वे दोनों ही जीएम को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दे रहे है और यथासंभव इसका निदान करने का प्रयास किया जाएगा. सांसद श्री महतो ने कहा कि बक्सर के सांसद एवं स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी इस मांग को लेकर काफी गंभीर है. इसके अतिरिक्त सांसद ने टाटा से जयनगर तक सीधी रेल सेवा की भी मांग की. साथ ही साथ उन्होंने टाटा से भागलपुर रेल सेवा बंद हो चुकी है उसे पुनः चालू करने का भी मांग चेयरमैन के समक्ष रखा. चेयरमैन ने कहा कि वे इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे. सांसद ने टाटा से जयनगर तक के लिए भी रेल सेवा की अपनी मांग को दोहराया. सांसद ने टाटा से बेंगलुरु के लिए सीधी रेल सेवा की मांग भी की. नई रेलवे लाइन के संबंध में चर्चा करते हुए एवं ज्ञापन सौंपते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि चांडिल से पटमदा बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक रेल लाइन के सर्वे का काम पूरा करने के पश्चात इसके निर्माण कार्य को अभिलंब शुरू किया जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त चाकुलिया से बूढ़ा मारा से उड़ीसा के बांगरीपोसी तक रेलवे लाइन निर्माण कार्य को यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा. चेयरमैन ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
