जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार नई दिल्ली में अपने लोकसभा क्षेत्र के रेलवे के महत्वपूर्ण मांगों के संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पूर्व में दी गई मुद्दों के संबंध में पुनः स्मार पत्र समर्पित किया. बातचीत के क्रम में रेल मंत्री के द्वारा यह पूछे जाने पर कि इन मांगों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौन सा है? इस पर सांसद श्री महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कहा कि वे पिछले 6 वर्षों से टाटा से बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग कर रहे हैं और अब तक इसमें बहुत ही धीमी प्रगति हुई है. रेल मंत्री ने अन्य मांगों के बारे में विचार करने के पश्चात टाटा बक्सर के संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सूचित किया कि वे इस मुद्दे को यथाशीघ्र समाधान करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद श्री महतो इस संबंध में उनसे आवश्यक बैठक करेंगे. रेल मंत्री से मिलने के पश्चात सांसद श्री महतो ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन पुनीत शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात में भी उन्होंने उसी बात को पूरा गंभीरता पूर्वक रखते हुए कहा कि जनहित में टाटा से बक्सर की ट्रेन सेवा अत्यंत आवश्यक है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने अपने मातहत के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया और कहा वे इस संबंध में प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करें. साथ ही साथ चेयरमैन ने इस ट्रेन सेवा के संदर्भ में तीन महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी. उन्होंने रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक एसके मोहंती, जो पूर्व में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक थे, उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही साथ चेयरमैन ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ( वर्क्स) धनंजय सिंह एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कोच) मनदीप भाटिया को इस कार्य की प्रगति को देखने के लिए निर्देश जारी किया. सांसद श्री महतो ने उसके पश्चात मेंबर ट्राफिक, एसके मोहंती से मुलाकात की एवं उन्हें भी स्मरण कराया कि उनके महाप्रबंधक कार्यकाल के दौरान उन्हें इस संबंध में अवगत कराया गया था. श्री महंती ने कहा कि वे इस मांग से भली भांति परिचित हैं और यथासंभव इस संबंध में प्रयास करेंगे. सांसद श्री महतो ने आशा व्यक्त किया है कि आने वाले समय में इस संबंध में सकारात्मक मिलेंगे. इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने टाटा नामकुम रेलवे लाइन, चांडिल-पटमदा-बांदवान-झाड़ग्राम रेलवे लाइन को भी शुरू करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने कई सुपरफास्ट ट्रेन को टाटानगर से प्रारंभ करने की मांग की है, जिसमें से मुख्य रूप से टाटा से काटपाडी के लिए सुपरफास्ट ट्रेन सेवा, टाटा से जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन सेवा, टाटा जयनगर सुपरफास्ट ट्रेन सेवा, टाटा भागलपुर के लिए ट्रेन सेवा शामिल है.