जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो संसद की उद्योग संबंधित संसदीय स्थायी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई गये है. मुंबई में वे इस बैठक में भाग ले रहे है. इससे पहले यह समिति उदयपुर में थी. उदयपुर में उद्योग के संबंध में विभिन्न मामलों को लेकर सांसदों की यह समिति संसद केसमक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. उद्योगों में किस तरह के नियमों कापालन हो रहा है. इसके अलावा क्या कुछ बदलाव हो रहा है और कानूनों में किस तरह का बदलाव किया जाना है, उन सारे मुद्दे पर भी बातचीत करने के बाद एक निष्कर्ष पर यह कमेटी पहुंचकर संसद को रिपोर्ट करती है. (नीचे भी पढ़ें)
इस कमेटी के अध्यक्ष सांसद केसी त्यागी है. इसमें सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा राज्यसभा सांसद एमपी अच्युत, प्रोफेशर एसपी सिंह बाघेल, नरेंद्र बुड़ानिया, विवेक गुप्ता, भरत सिंह, प्रभात सिंह परमार, आनंद भाष्कर, नतुजी हालाजी ठाकुर, डॉ रतन सिंह अजनाला, कौशलेंद्र कुमार, पीआर नटराजन, गोरखनाथ पांडेय समेत अन्य सांसद शामिल है.