Jamshedpur mrs kmpm college – मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में पुलवामा के शहीदों को किया गया याद, निकाली रैली

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज का रोटरैक्ट क्लब ब्लैक डे के रूप में मनाया. इस दौरान एक रैली निकाली गयी. इसमें छात्रों ने पुलवामा के शहीदो को याद किया. इस कार्यक्रम की मेजबानी क्लब मॉडरेटर प्रोफेसर शबनम अली ने क्लब अध्यक्ष प्रियदर्शिनी मोहंती और क्लब सचिव आदित्य श्रीवास्तव के साथ की. (नीचे भी पढ़ें)

जहां क्लब के सदस्यों ने मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज से बिष्टुपुर सिग्नल तक मार्च निकाला. छात्रों ने हाथ से बने पोस्टर बनाकर सैनिकों की वीरता और शहीदों को उनकी शांति के लिए याद करते हुए मार्च के दौरान प्रस्तुत किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!