Jamshedpur mukhi samaj – पानी और साफ सफाई की मांग को लेकर मुखी समाज ने यूआईसीएल का किया घेराव, कहा- मांगे पूरी नहीं होगी तो होगा आमरण अनशन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित मुखी समाज के लोग आक्रोशित होकर बड़ी तादाद में बिष्टुपुर स्थित यूआईसीएल (जुस्को) ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए. नाराज लोगों ने कहा कि उनलोगों ने पहले ही अल्टीमेटम दिया था जिस पर कंपनी ने ध्यान नहीं दिया. लोगों ने जुस्को से पूछा है कि जिस मुखी समाज के लोगों के सफाई कर्मचारी पूरे शहर को साफ करते हैं, वे जिस बस्ती में रहते हैं वहां पानी और साफ-सफाई का अभाव क्यों है. (नीचे भी पढ़ें)

लोगों का आरोप है कि जब भी वे मांग को लेकर जुस्को के कार्यालय जाते हैं तब फंड नहीं है कहकर लौटा दिया जाता है. सोमवार को मजबूरन उनलोगों को धरने पर बैठना पड़ा है. मांगे नहीं मानने पर आमरण अनशन होगा. बस्तीवासियों ने बताया कि बस्ती में पहले जो स्ट्रीट लाईट थी वे सब टूट गई हैं लेकिन जुस्को ने नहीं बनवाया जबकि नियम के अनुसार उनको बस्ती में सुविधाएं देनी हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!