जमशेदपुर: जमशेदपुर में मुखी समाज के सफाई कर्मियों ने 26 दिनों तक कार्य दिए जाने की मांग को लेकर रैली निकाली और जुस्को कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. मुखी समाज के लोगों का कहना है कि जुस्को प्रबंधन लगातार साफ सफाई के क्षेत्र में कार्य करने वाले मुखी समाज के लोगों को 26 दिनों के काम से वंचित किया जा रहा है, साथ ही कइयों को काम से हटाया भी जा रहा है. ऐसे में मुखी समाज के लोग बेरोजगार हो रहे हैं. जिस कारण से अब समाज को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर सभी को 26 दिनों का रोजगार दिए जाने की मांग की. वहीं इस मामले में जुस्को प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने किसी को कार्य से नही हटाया है, उन्होंने कहा कि कोरोना काल से काम मे काफी कमी आ गई है और काम का अभाव हो गया है. बावजूद इसके बारी -बारी से सभी को महीने में लगभग 18 दिनों का कार्य दिया जा रहा है. आगे चलकर जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब फिर से सभी को पहले की तरह काम दिया जाएगा.
jamshedpur- 26 दिनों तक काम देने की मांग को लेकर मुखी समाज का जुस्को कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
[metaslider id=15963 cssclass=””]