
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित ट्यूब कंपनी के समीप मंगलवार को एक और सड़क हादसा हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया है. घायल की क्षतिग्रस्त बाईक घटनास्थल पर मौजूद है. घायल की जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि कंपनी के आसपास का इलाका एक्सीडेंट जोन बनता जा रहा है. आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से परेशान मुखी समाज के लोगों ने मंगलवार को कंपनी के एचआर को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए कंपनी के समीप मूलभूत सुरक्षा से सम्बंधित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखी समाज के महेश मुखी ने बताया कि आए दिन कंपनी के आसपास सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. ज्यादातर दुर्घटनाएं कंपनी में माल लाने ले जाने वाले ट्रकों एवं लॉरियो से हो रहे हैं. 5 सूत्री ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि एचआर से कंपनी के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, कंपनी के समीप गोल चक्कर के चारों तरफ स्पीड ब्रेकर लगाने, कंपनी के पास आने- जाने वाले वाहनों का स्पीड लिमिट हेतु बैरिकेडिंग करने, कंपनी के समीप सभी बिजली के खंभों पर समुचित लाईट की व्यवस्था करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया एचआर की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है, तो कंपनी गेट के समीप मुखी समाज धरने पर बैठ जाएगा.
