jamshedpur murder case – जमशेदपुर के कदमा में पत्नी, दो बेटियां व ट्यूशन टीचर की हत्या मामले में आरोपी दीपक की ओर से दाखिल की जमानत की अर्जी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के तीस्ता रोड में पत्नी, दो बेटियां और ट्यूशन टीचर की हत्या मामले में आरोपी दीपक कुमार की ओर से उसके अधिवक्ता अमित कुमार की ओर से सोमवार को जमानत की अर्जी दाखिल की हैं. अधिवक्ता ने बताया कि उन्हें विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से यह केस सौंपा गया हैं. जमानत की अर्जी पर जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे – 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत मंगलवार को सुनवाई होगी. (नीचे भी पढ़े)

घटना 12 अप्रैल 2021 को कदमा के तिस्ता रोड के क्वार्टर नंबर 99 में घटी थी. दीपक कुमार पर आरोप है कि उसने 12 अप्रैल 2021 को अपने कदमा तीस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर 99 में अपनी पत्नी वीणा कुमारी, दो बेटियां श्रावणी, शानवी और ट्यूशन टीचर रिंकी घोष की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. घटना के 6 दिनों के बाद जिला पुलिस की टीम ने दीपक को 17 अप्रैल 2021 को धनबाद से गिरफ्तार किया था. उस दिन वह धनबाद पुलिस लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक गया हुआ था. वहीं पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.(नीचे भी पढ़े)
घटना के दिन दीपक ने घर में डिनर के लिए रोशन को बुलाया था
घटना के दिन दीपक ने अपने भगिना रोशन को सुबह 9.30 बजे फोन कर डिनर पर बुलाया था. तब रोशन अपनी पत्नी आराध्या और एक साल की बच्ची के साथ कदमा तीस्ता रोड पर दिन के ढाई बजे पहुंचा हुआ था. आराध्या अपनी एक साल की बच्ची को लेकर बाथरूम में गयी हुई थी. इस बीच वहां पर चिल्लाने की आवाज आयी थी. रोशन जब कमरे में गया तब देखा कि वह हथौड़े से हमला कर रहा है. इससे पूर्व दीपक ने अपनी पत्नी, दो बेटियां और ट्यूशन टीचर की हत्या हथौड़े से मारकर कर दी थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!