Jamshedpur murder case followup – मानगो के प्रदीप सिंह हत्याकांड में दो गिरफ्तार, प्रदीप की मोबाइल और खोखा घटनास्थल से दूसरे दिन जब्त, मोबाइल खोलेंगे कई राज

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के भुइयांडीह में सोमवार की शाम को प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन और खोखा और प्रदीप कुमार का मोबाइल भी बरामद किया है. घटनास्थल से बरामद खोखा और मोबाइल से यह प्रमाणित हुआ है कि दो तरह के पिस्तौल से गोलियां बरसायी गयी है. दूसरी ओर, मृतक प्रदीप कुमार सिंह के शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शरीर से चार गोलियां बरामद की गयी है. उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. दूसरी ओर, इस हत्याकांड के बाद अब माहौल एक बार फिर से मानगो का गर्मा गया है. इस मामले में अब बदला लेने की तैयारी की जा रही है. अमरनाथ सिंह और गणेश सिंह गिरोह आमने सामने पहले से ही है और एक बार फिर से टकराव की स्थिति है. (नीचे भी पढ़ें)

हालांकि, इस हत्याकांड के पीछे मुन्ना सिंह की मां का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का मामला बताया जा रहा है. बताया जाता है कि इस हत्याकांड के आरोपी मुन्ना सिंह ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर प्रदीप सिंह की हत्या इस कारण कर दी थी क्योंकि मुन्ना की मां का फोटो प्रदीप सिंह ने वायरल कर दिया था. वैसे 2020 में इन दोनों के बीच पहले झगड़ा हो चुका था. बाद में फिर से यह फोटो का मामला आ गया और यह विवाद और गहराता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि इससे पहले अमरनाथ गिरोह के रंजीत सरदार की हत्या हुई थी. अब अमरनाथ गिरोह के प्रदीप सिंह की हत्या हुई है. इस कारण अमरनाथ गिरोह इसका बदला लेने के मूड में है. पुलिस सारे मामले की जांच कर रहा है. प्रदीप के मोबाइल की भी जांच की जायेगी, जिससे हत्या के कई राज और खुल सकते है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!